चरवाही

श्रृंखला 3

भरोसा और आज्ञाकारिता

विषय-सूची

  1. उसे बताओ
  2. हमारी चिन्ता परमेश्वर पर डालना
  3.  हमारा अन्त परमेश्वर की शुरूआत है
  4. विश्वासियों को पीड़ित क्यों होना चाहिए?
  5. परमेश्वर परिस्थितियों को एक साथ विश्वासियों की भलाई के लिए काम करने का कारण बनता है
  6. और पतरस
  7. मिट्टी के पात्रें में खजाना
  8. उसने भूखों को अच्छी वस्तुओं से तृप्त किया
  9. मसीह का आनन्द करना
  10. शैतान का विरोध करना
  11. तथ्य, विश्वास, और अनुभव
  12. विश्वास और आआकारिता
  13. प्रभु यीशु के गुण पहचानना
  14. संसार से प्रेम न करना
  15. परमेश्वर की सुरक्षित रखने वाली शक्ति
  16. मसीही जीवन की आशा

 

प्रस्तावना

यह पुस्तिका पूरी तरह से वॉचमैन नी और विट्नेस ली के लेखन पर आधारित है। प्रत्येक पाठ के अंत में संदर्भ में इसके विषय का अधिक संपूर्ण उपचार शामिल है। कृपया ध्यान दें कि सीडब्ल्यूडब्ल्यूएन और सीडब्ल्यूडब्ल्यूएल, क्रमशः वॉचमैन नी के एकत्र किये गये कार्यो और विट्नेस ली के संग्रहीत कार्यों को संदर्भित करते हैं। पवित्रशास्त्र से उद्धरित आयतें और पादटिप्पणियां पवित्र बाइबल के पुनःप्राप्ति संस्करण से हैं, लिविंग स्ट्रीम मिनिस्ट्री द्वारा प्रकाशित की गई हैं। पुनःप्राप्ति संस्करण में रूपरेखाएं, पादटिप्पणियां, और सन्दर्भ विट्नेस ली द्वारा लिखी गई हैं। सभी रूपरेखाएं विट्नेस ली और वॉचमैन नी की लिखित सेवकाई पर आधारित हैं। पुनःप्राप्ति (र)लिविंग स्ट्रीम मिनिस्ट्री का पंजीकृत विक्रेता चिह्न है। जहां अन्यथा लिखा गया है उसके सिवाय, सभी अंश विट्नेस ली के लेखनों से लिये गए हैं, और लिविंग स्ट्रीम मिनिस्ट्री द्वारा प्रकाशित किये गए हैं। कोष्ठकों के भीतर के भाग संपादकों के द्वारा आपूर्ति किये गये हैं।