चरवाही

श्रृंखला 5

सत्य को जानना

पाठ बारह – नये नियम की पुस्तक के विषय

2 पत-1:20-21- पर पहिले यह जान लो कि पवित्रशास्त्र की कोई भी भविष्यद्वाणी व्यक्तिगत विचारधारा का विषय नहीं है, क्योंकि कोई भी भविष्यद्वाणी मनुष्य की इच्छा से कभी नहीं हुई, परन्तु लोग पवित्र आत्मा की प्रेरणा द्वारा परमेश्वर की ओर से बोलते थे।

मत्तीः राज्य का सुसमाचार-साबित करता है कि यीशु मसीह राजा-उद्धाकर्ता है।

मरकुसः परमेश्वर का सुसमाचार-साबित करता है कि यीशु मसीह दास-उद्धारकर्ता है।

लूकाः पापों की क्षमा का सुसमाचार-साबित करता है कि यीशु मसीह मनुष्य-उद्धारकर्ता है।

यूहन्नाः   जीवन का सुसमाचार-साबित करता है कि यीशु मसीह उद्धारकर्ता परमेश्वर है जो खुद को जीवन के रूप में फैलाने के लिए आता है

प्रेरितों के कामः स्वर्गारोहण में पुनरुत्थित मसीह का प्रचार, आत्मा के द्वारा, चेलों के माध्यम से, कलीसिया-परमेश्वर के राज्य को उत्पन्न करने के लिए।

रोमियों: परमेश्वर का सुसमाचार-पापियों को परमेश्वर के पुत्र बनाने के लिए कि मसीह की देह गठित करने के लिए, जो स्थानीय कलीसियाओं के रूप में प्रकट होती है।

1 कुरिन्थियों: मसीह और उसका क्रूस कलीसिया में सब समस्यायों का समाधान।

2 कुरिन्थियों:  नई वाचा की सेवकाई और उसके सेवक।

गलातियों : मसीह व्यवस्था का स्थान लेना और धर्म और परंपरा के विरुद्ध होना।

इफिसियों:  कलीसिया-मसीह का मर्म, मसीह की परिपूर्णता के रूप में मसीह की देह, परमेश्वर की परिपूर्णता बनना।

फिलिप्पियों:  मसीह का अनुभव-मसीह को हमारे जीवन, नमूना, लक्ष्य, शक्ति और भेद के रूप में लेना।

कुलुस्सियों:  मसीह-सर्व-सम्मिलित जन, परमेश्वर के रहस्य और देहरूप के रूप में सभी चीजों में पहला स्थान होना, कलीसिया का सिर और गठन, संतो का अवंटित भाग, जीवन, घटक और आशा और सभी सकारात्मक चीजों की देह।

1 थिस्सलुनीकियों:  कलीसिया जीवन के लिए एक पवित्र जीवन-जीवित परमेश्वर की सेवा करना, स्वंय को पवित्र ढ़ंग में बर्ताव करना और प्रभु के आगमन की प्रतीक्षा करना।

2 थिस्सलुनीकियों:  कलीसिया जीवन के लिए एक पवित्र जीवन से संबंधित प्रोत्साहन और सुधार।

1 तीमुथियुसः कलीसिया के विषय में परमेश्वर का गृह प्रबंध।

2 तीमुथियुसः कलीसिया की गिरावट के विरुद्ध का टीकाकरण।

तीतुसः कलीसिया में क्रम का रखरखाव।

फिलेमोन : नए मनुष्य में विश्वासियों के समान दर्जे का एक चित्रण।

इब्रानियों : मसीह यहूदी धर्म और उससे संबंधित सब चीजों से बेहतर है और नई वाचा जो उसने पूर्ण की है पुरानी वाचा से बेहतर है।

याकूबः   व्यावहारिक मसीही उत्तमता।

1 पतरस:  परमेश्वर के शासन के अधीन मसीही जीवन।

2 पतरसः दिव्य प्रावधान और दिव्य शासन।

1 यूहन्नाः दिव्य जीवन की संगति।

2 यूहन्नाः पांखड में भागीदारी के खिलाफ निषेध।

3 यूहन्नाः सत्य में सह कर्मियों को प्रोत्साहन।

यहूदाः विश्वास के लिए जंग।

प्रकाशितवाक्यः परमेश्वर के अनंत गृह प्रबंध के अनुसार परमेश्वर के प्रशासन के केंद्र के रूप में मसीह।

 

मसीह का अनुभव- सबकुछ के रूप में

510

1 पाया मैंने, एक अतुल्य को
मेरा दिल खुशी से गाए
और मसीह के लिए गाऊं
क्या मसीह है मेरे पास।

2 मेम्ना रब का मेरा मसीह
जो देता है मुक्ति,
वह धाार्मिकता का सूर्य है,
शिफा से जो भरा,

3 जीवन का वृक्ष मेरा मसीह
बहुतायत का मिठा फल
मेरी भूख को सन्तुष्ट करता
उसे रोज मैं खाता हूँ।

4 मेरी चट्टान मेरा मसीह
जीवन जल का सोता
वह झरना हैं मेरे दिल में
बुझाता मेरी प्यास

5 मेरा जीवन, ज्योति और मार्ग
मेरा सहायक, स्वास्थ
मेरी शांति मेरा आराम
महिमा, मेरा धन

6 मेरा ज्ञान और मेरीशक्ति
बढ़ाई और धार्मिकता
मेरा विजय और छुटकारा
सत्य और पवित्रता।

7 उद्धारकर्ता चरवाह मसीह
मुखतार जो श्रेष्ठ हैं
सलाहाकार परमेश्वर, पिता
मेरा भाई मित्र और प्रेम

8 मेरा कप्तान रक्षक मसीह
मेरा शिक्षक निर्देशक
मेरा दुल्हा स्वामी और सिर
जो मुझमें रहता है।

9 मेरा नबी राजा मसीह
वह दर्शन से भरा
याजक खुदा मेरे बीच में,
राजा कितना महान

10 मेरा विश्वास कर्ता मसीह
और पूर्ण सिद्ध करता
मेरा मध्यस्थ और प्रतिभू
और सत्य गवाही।

11 मेरा स्थायी घर है मसीह
मेरी सर्व-पर्याप्त भूमि
किला मीनार छिपने की जगह
मेरा अनन्त पड़ाव।

12 नया चाँद सब्बत मेरा मसीह
मेरी सुबह, नया दिन,
मेरी आयु और अनन्तता
जो खत्म कभी न हो।

13 मेरा यकीन, इच्छा मसीह,
सुन्दरता से भरा
मेरी तृप्ति, मेरी खुशी,
सब कुछ वह देता है।

14 मेरा मसीह सर्व सम्मिलित
मैं क्या उसे कहूँ
वह पहला है वह आखरी
वह सब में सब कुछ है।

15-जब ऐसा धन मेरे पास है
मेरा दिल खुशी से गाए
मुझे बार बार गाना है
क्या मसीह है मेरे पास।